तीन जुलाई को लगेगी लोक अदालत
सफलता और तैयारियों के लिए हुई बैठक
नोएडा। आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निपटारे के लिए 3 जुलाई को लगने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए यहां बैठक का आयोजन किया गया।
आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज साढ़े चार बजे से बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनियों के पदाधिकारियों एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनियों के पदाधिकारियेां को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को अधिक से अधिक निस्तारण कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। पैनल अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा जरिये पीएलवी नोटिस प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ विधुर भल्ला, जिला अग्रणी प्रबंधक, निलव मिश्रा, प्रबंधक एच0डी0एफ0सी0 बैंक, अरविन्द मिश्रा, पैनल अधिवक्ता, श्रीराम फाइनेंस, अंकित त्रिवेदी, श्रीराम फाइनेंस, जयपाल, लीगल मैनेजर, टीवीएस, हरवीर छौंकर, पैनल अधिवक्ता ए0यू0 स्माल फाइनेंस बैंक, केपरी गलोबल, मेगमा फाइनेंस काॅपरेटिव लि0, चोला मंडलम, इंडसंड बैंक, उम्मेद हाउसिंग, हितेश उपाध्याय, आर0एल0एम0, ए0यू0 बैंक, संदीप सिंह, मैनेजर ए0यू0 स्माल बैंक, अरुण कुमार, लीगल मैनेजर, एचडीबी बैंक, व अन्य उपस्थित थे।