Loksabha Election 2024: कैराना से लेकर मुज्जफरनगर तक सपा के गंभीर आरोप, मुस्लिम क्षेत्रों में मतदाताओं को नहीं डालने दिए जा रहे वोट और की जा रही बूथ कैप्चरिंग
Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश समेत देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कैराना और रामपुर लोकसभा सीटों पर गड़बड़ी की शिकायत पर सपा ने गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि मुस्लिमों को बोट डालने से रोका जा रहा है। चुनाव में लगे अधिकारियों का कहना है क्षेत्र में इस प्रकार का कोई मामला हमारे सामने नहीं आया है। यहां तक की सभी को निर्भीक माहौल में वोटिंग केंद्रों तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।
वोटिंग के दौरान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर शिकायत की बात भी सामने आ रही है। पोलिंग एजेंट के स्तर पर आपत्ति जताए जाने के बाद महिला सुरक्षाकर्मियों की ओर से बुर्का वाली महिलाओं की जांच कराए जाने को लेकर मतदान करने से रोकने के आरोप लगाए जाने की भी बात कही जा रही है। मतदान में गड़बड़ी को रोकने के लिए पोलिंग केंद्रों पर बड़ी संख्या वालों की तैनाती की गई है। कैराना लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी इकरा हसन और भाजपा के प्रदीप चौधरी के बीच भिड़ंत है। सपाईयों का आरोप है कि गंगोह में बूथ संख्या 7 और शामली में बूथ संख्या 447 पर मुस्लिम मतदताओं के साथ पुलिस की अभद्रता की गई है। बूथ संख्या 240 पर कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की भी शिकायत की गई।
रामपुर में आजम खान के गढ़ में सपा ने लोकसभा सीट के कई बूथों पर वोटिंग से रोकने का आरोप लगा है। सपा का आरोप है कि मुस्लिम समाज के वोटरों को मताधिकार का प्रयोग करने से रोका गया है। चमरौआ में बूथ संख्या 82 पर पुलिस के सपा के एजेंट को जबरन थाने में बंद कराने का आरोप लगाया है। सपा ने चमरौआ में बूथ संख्या 182, 183, 185 पर पुलिस के जबरन मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। मुज्जफरनगर में सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के गांव कुटबी में भाजपा एजेंटों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए वहां पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के गांव कुटबी तथा दूसरे गांव कुटबा में भाजपा एजेंटों के बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। इसके अलावा बिजनौर लोकसभा के बिजनौर में बूथ संख्या 92 पर मतदाताओं से अभद्रता का आरोप लगा है। सपा की ओर से प्रशासन पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया गया है। मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 847 पर भी वोटरों को वोटिंग से रोकने का आरोप प्रशासन पर लगाया गया है। इन मामलों में सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई की मांग की है।