लूटपाटः कार सवार इंजीनियर से बदमाशों ने की लूटपाट, एटीएम से भी रुपये निकलवाए
शुक्रवार देर रात की घटना, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमों का हुआ गठन, बदमाश पकड़ से बाहर, लुटेरों में एक महिला भी थी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने कार सवार एक इंजीनियर को हथियारों के बल पर लूट लिया। यही नहीं इंजीनियर के पास जो कुछ था बदमाशों ने उन्हें तो हथियाया ही, इंजीनियर को हथियार के बल पर पास स्थित एटीएम बूथ पर ले गए और रुपये निकलवाकर उसे भी हथिया लिए। लुटेरों में एक महिला भी थी। लूटपाट के बाद बदमाश भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
कौन है भुक्तभोगी
बदमाशों की लूटपाट का शिकार अनमोल मित्तल हुए हैं। वे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एरिक्शन कंपनी में इंजीनियर हैं। वे शुक्रवार की रात में ड्यूटी समाप्त कर अपनी कार से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-76 के पास किसी फोन आया। वे कार रोककर मोबाइल फोन पर बात करने लगे। उन्होंने जहां कार रोकी थी वह सुनसान स्थान था।
बदमाशों ने कार पर मारी भारी वस्तु
अनमोल मित्तल जब मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे उसी समय उनकी कार पर बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से प्रहार किया। इस पर मित्तल चौककर कार से बाहर निकल आए। वे मामले को समझने का प्रयास कर ही रहे थे कि उन्हें चार बदमाशों ने हथियार के बल पर घेर लिया। इन बदमाशों में एक महिला भी थी। बदमाशों ने हथियार के बल ही उनके पास जो कुछ भी सामान था सब लूट लूट लिया। इसी बीच बदमाशों की निगाह उनके एटीएम कार्ड पर पड़ गई। वे हथियार के बल ही उन्हें एटीएम बूथ तक ले गए और सारी राशि निकलवाकर हथिया ली। फिर वे अनमोल मित्तल को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने संबंधित थाने पर मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पांच टीमों का गठन
मामले के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया है। टीमें मामले के खुलासे और लुटेरों का पता लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन लुटेरे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।