×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लूटपाटः कार सवार इंजीनियर से बदमाशों ने की लूटपाट, एटीएम से भी रुपये निकलवाए

शुक्रवार देर रात की घटना, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमों का हुआ गठन, बदमाश पकड़ से बाहर, लुटेरों में एक महिला भी थी

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने कार सवार एक इंजीनियर को हथियारों के बल पर लूट लिया। यही नहीं इंजीनियर के पास जो कुछ था बदमाशों ने उन्हें तो हथियाया ही, इंजीनियर को हथियार के बल पर पास स्थित एटीएम बूथ पर ले गए और रुपये निकलवाकर उसे भी हथिया लिए। लुटेरों में एक महिला भी थी। लूटपाट के बाद बदमाश भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

कौन है भुक्तभोगी

बदमाशों की लूटपाट का शिकार अनमोल मित्तल हुए हैं। वे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एरिक्शन कंपनी में इंजीनियर हैं। वे शुक्रवार की रात में ड्यूटी समाप्त कर अपनी कार से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-76 के पास किसी फोन आया। वे कार रोककर मोबाइल फोन पर बात करने लगे। उन्होंने जहां कार रोकी थी वह सुनसान स्थान था।

बदमाशों ने कार पर मारी भारी वस्तु

अनमोल मित्तल जब मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे उसी समय उनकी कार पर बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से प्रहार किया। इस पर मित्तल चौककर कार से बाहर निकल आए। वे मामले को समझने का प्रयास कर ही रहे थे कि उन्हें चार बदमाशों ने हथियार के बल पर घेर लिया। इन बदमाशों में एक महिला भी थी। बदमाशों ने हथियार के बल ही उनके पास जो कुछ भी सामान था सब लूट लूट लिया। इसी बीच बदमाशों की निगाह उनके एटीएम कार्ड पर पड़ गई। वे हथियार के बल ही उन्हें एटीएम बूथ तक ले गए और सारी राशि निकलवाकर हथिया ली। फिर वे अनमोल मित्तल को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने संबंधित थाने पर मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पांच टीमों का गठन

मामले के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पांच टीमों का गठन किया गया है। टीमें मामले के खुलासे और लुटेरों का पता लगाने का भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन लुटेरे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close