×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा के जेवर में रजाई-गद्दा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग से 12 लाख का नुकसान

ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के जेवर जेवर कस्बे में गद्दा और रजाई बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया। आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गया। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक पहुंच गईं। दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

धुआं उठने पर निकले कर्मचारी
 मिली जानकारी के अनुसार, शकील नामक व्यक्ति वैना रोड पर रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री है। उनका कहना है कि गुरुवार की रात को कर्मचारी काम करके सो गए। देर रात को अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। शुरुआत में धुआं निकलते देखकर कर्मचारी हड़बड़ाते हुए उठे और बाहर की ओर भागने लगे। इस बीच आग ने रोद्र रूप धारण कर लिया और धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
12 लाख रुपये का माल जलकर राख हुआ
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को गली और आसपास के एरिया में बढ़नेसे पहले ही काबू पा लिया। लेकिन तब तक 12 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के दौरान एक कर्मचारी आग की चपेट में आकर झुलस गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, प्रारंभिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close