×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

LSG vs KKR: लखनऊ की पिच पर किसका होगा बोलबाला कौन सी टीम करेगी छक्कों की बारिश, जानें ख़ास रिपोर्ट

LSG vs KKR: आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम एक बार फिर से अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उनका सामना इस सीजन अब तक की बेहतरीन खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से होगा। लखनऊ की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, वहीं केकेआर 10 मैचों में 7 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है, ऐसे में प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के मैदान पर दोनो टीमो के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखाने को मिलेगा। हालांकि इसके बावजूद यहां पर बल्लेबाज अधिक हावी जरूर दिखाई दिए हैं। इकाना स्टेडियम की पिच पर इस मुकाबले में 170 से 180 रनों के बीच का स्कोर देखने को मिल सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए 200 के करीब का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी। इकाना स्टेडियम में अब तक स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला है। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल 2024 में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले 2 मुकाबलों में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं पिछले 4 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही है।

हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम साल 2022 में पहली बार आईपीएल में खेली थी, इस वजह से लखनऊ और केकेआर के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं। इसमें से लखनऊ की टीम ने जहां 3 में जीत दर्ज की है तो केकेआर को सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हो सकी है। ऐसे में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लखनऊ की टीम का केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 210 रनों का है तो वहीं केकेआर की टीम 208 रनों का स्कोर है। इस सीजन दोनों टीमों की ये दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें पिछले मुकाबले में केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close