लखनऊ : UP सरकार का बड़ा फैसला ,20 मई तक टली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा -मई के पहले सप्ताह में होगी परीक्षाओं पर चर्चा।
कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में किसी को घर से निकलना काफी मुश्किल है। जिसको देखते हुए UP सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। जिसमें 15 मई तक विश्वविद्यालय की परीक्षा और यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित किया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाए फिलहाल के लिए 20 मई तक टाली गई है। ये परीक्षाएं आगे कब कराई जा सकेंगी यह बताना अभी मुश्किल है। उन्होंने बताया कि मई के पहले सप्ताह में इस विषय पर चर्चा की जाएगी ,हालातों को देखते हुए फैसला लिया जायेगा।
20 मई तक टली बोर्ड परीक्षाएं ।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकरी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण पर अभी काबू पाया नहीं जा सका है। इसलिए यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कराना अभी उचित नहीं होगा ,इसलिए 20 मई तक इस परीक्षा को न करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं पहले 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक समाप्त होनी थी लेकिन दुर्भाग्यवश इन परीक्षाओं को हमें कुछ समय के लिए टालना पड़ रहा है। आपको बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 22,439 नए केस सामने आए है और 104 लोग अपनी जान गवां चुके है। एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में अभी 1,11,835 केस हैं।