×
CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

लखनऊ जिला प्रशासन ने कोरोना कॉल में लिया एक बड़ा फैसला

शराब संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने की लगाई थी गुहार

लखनऊ : यूपी के अधिकतर जनपदों में शराब की दुकानें खुल गयीं है। लेकिन राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने शराब की दुकानो को खोलने के अनुमति नहीं दी है। डीएम व आबकारी कार्यालय ने सूबे के कई जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ सशर्त शराब की दुकान खोलने की मंजूरी दे दी थी, जैसे ही मंगलवार को शराब की दुकानें खुली तो वहीं लंबी कतारें भी देखने को मिली।

 

 जिलाधिकारियों को सौंप गया निर्णय
आपको बता दें कि प्रशासन ने शराब की दुकानें खोलने का निर्णय सभी जिलों से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को सौंप दिया था। साथ यह भी निर्देश दिए थे कि जिले में कोरोना संक्रमण के रफ्तार के मद्देनजर इस विषय पर समझदारी पूर्वक निर्णय लिया जाएं। लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा के अनुसार बताया गया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा फैला हुआ है जिसके चलते शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति नही दी गई है।आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले शराब संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने की गुहार लगाई थी। उसी के बाद से सूबे के कई जनपदों में शराब की दुकानें खोल दी दी गयी थी।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close