लखनऊ :लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी CORONA पॉजिटिव ।
नियमों के पालन के साथ होगी एनडीए की परीक्षा -लखनऊ जिलाधिकारी ।
कोरोनावायरस न तो वीआईपी देखता है और ना ही वीवीआईपी, हर व्यक्ति को वह अपना शिकार बना सकता है। अब इसी कड़ी में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी खुद डीएम ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शुक्रवार रात 9:30 बजे उनकी corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वायरस की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। डीएम के आदेश पर ही लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
चिकित्सकों,मेडिकल कर्मियों को दिए थे निर्देश।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अस्पतालों के चिकित्सकों,मेडिकल कर्मियों को लखनऊ डीएम ने निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि अवकाश लेने से पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा, और ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश इसलिए जारी किया गया था क्योंकि कोविड-19 के दौरान ड्यूटी ना करने की बात सामने आ रही थी।
नियमों का पालन करते हुए 18 अप्रैल को होगी एनडीए की परीक्षा।
कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद भी लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एनडीए की परीक्षा कराने की बात कही है। अभिषेक ने बताया कि कोविड -19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए 18 अप्रैल को अपने निर्धारित समय पर यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा का एडमिट कार्ड ही परीक्षार्थियों का पास होगा,जिसको दिखाकर वह परीक्षा केंद्र पर जा सकेंगे।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक लगने वाले कर्फ्यू के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन होगा। अपर जिलाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 18 अप्रैल को दो शिफ्ट में होनी है। सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे एवं अपराहन 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक दूसरी शिफ्ट की परीक्षा कराई जाएगी।