CORONAब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

लखनऊ के डीएम कोरोना योद्धा – सांसद कौशल किशोर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

लखनऊ : कोरोना महामारी की वजह से देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है। चिकित्सीय सुविधाओं की कमी की वजह से हर दिन सैकड़ों लोगों की जाने जा रही हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए हाल ही में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद बुधवार को राजधानी में डीआरडीओ के द्वारा एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया गया।इस नए अस्पताल की वजह से यहां के लोगों को काफी राहत मिली है। उम्मीद की जा रही है की अब कुछ हद तक मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं समय पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा अन्य नए कोविड अस्पताल खुलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का उद्धघाटन
कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकें ।इसके लिए बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्पग्राम लखनऊ में डीआरडीओ के द्वारा एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिफेंस मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सांसद कौशल किशोर उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने नवनिर्मित कोविड-19 हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।कोविड-19 खुलने से राजधानी निवासियों को काफी राहत मिली।

ढाई सौ बेडों की व्यवस्था
बुधवार यानी 5 अप्रैल को सांसद कौशल किशोर फेडरल भारत के साथ एक खास बातचीत हुई जिसमे उन्होंने बताया कि इस कोविड-19 अस्पताल में लगभग ढाई सौ बेडों की व्यवस्था की गई है। डेढ़ सौ के वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद और नए कोविड अस्पताल खोलें जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और कोरोना से जंग जीता जा सके। आज की डेट में लखनऊ की क्या स्थित है? इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहले से कहीं ज्यादा बेहतर स्थित है। क्योंकि सरकार के साथ-साथ कई लोग मिलकर इस जंग को जीतने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। सांसद ने इस महामारी से लड़ रहे योद्धाओं का शुक्रिया किया।

भाई के निधन के बारे में कही यह बात
सांसद ने बीते माह , सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखते हुए आग्रह किया था कि अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की जरूरत है और यदि ऐसा ना हुआ तो वह हड़ताल करेंगे।इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्य है लेकिन मैंने पत्र लिखा था, जो जाँच के बाद लिखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन करके और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कही और साथ ही जांच की भी बात कही थी। बड़े भाई महावीर प्रसाद का पिछले महीने कोरोना संक्रमण के कारण से निधन हुआ था जिसके पीछे उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि इलाज लगातार चल रहा था ,लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके जिसकी वजह से हमें उन्हें खोना पड़ा।बता दें कि कुछ समय पहले अपने भाई के निधन के दौरान कौशल किशोर ने सरकार की कार्य नीतियों पर सवाल उठाए थे,इतना ही नहीं उन्होंने हड़ताल की भी बात की थी। लेकिन आज वह योगी सरकार से पूरी तरह सहमत होने की बात कही।

नॉमिनेशन में कैंडिडेट नहीं किये गए डिक्लेयर्ड
हाल ही में हुए यूपी ग्राम पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिली वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर रही। इस बात को सांसद ने अस्वीकार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की बहुमत नहीं रही ,कुछ ही सीटें ज्यादा रही हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय लोगों की संख्या ज्यादा रही और पहले से समाजवादी पार्टी ने अपने कैंडिडेट चुनाव के लिए खड़े कर दिया थे ,लेकिन हमारी पार्टी इस बार पीछे रही । उन्होंने आगे बताया कि नॉमिनेशन के करीब 12 घंटे पहले कैंडिडेट डिक्लेयर्ड किए गए थे, जिसमें जिला अध्यक्षों से पांच पांच नाम की मांग की गई थी। जिनकी तैयारी अच्छी थी। फेडरल भारत की तरफ से प्रश्न कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे या अन्य किसी पार्टी की तरफ से खड़े होंगे ? जिसका जवाब देते हुए कहा कि मैं बीजेपी का पदाधिकारी रहा हूँ और आगे आने वाले चुनाव में भी वह बीजेपी की तरफ से ही चुनाव लड़ेंगे। अंत में उन्होंने चैनल के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को संदेश देते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहें। अनावश्यक बाहर ना निकले मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे हम जल्द से कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close