Lucknow News : पीएम मोदी के खिलाफ मायावती ने अतहर जमाल को मैदान में उतारा, 11 प्रत्याशियों की लिस्ट में गैंगस्टर की पत्नी को टिकट
लखनऊ न्यूज : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए के लिए उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। मायावती ने जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से टिकट दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मायावती ने वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बसपा ने 11 लोकसभा क्षेत्रों – वाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाज़ीपुर, बदायूँ, बरेली, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा और डुमरियागंज के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बदलकर शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है। बसपा ने बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव और गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह को उतारा है। बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर से टिकट दिया है।
मैनपुरी सीट पर मायावती ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए अब शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है। शिव प्रसाद यादव के सामने मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही है। इससे पहले मायावती ने 12 अप्रैल को चौथी लिस्ट जारी करते हुए भीम राजभर को आजमगढ़ लोकसभा सीट और पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को घोसी से टिकट मिला। बसपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया।