×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा की सहारा सिटी और समतल एनक्लेव की अवैध कॉलोनी पर विधायक तेजपाल नागर के पत्र की अनदेखी का विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे मदन भैया

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के छपरौला में सहारा सिटी और समतल एन्क्लेव की अवैध कॉलोनी पर दादरी विधायक तेजपाल नागर के पत्र के बाद भी अवैध कॉलोनियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर अब लोकदल के विधायक मदन भैया ने विधानसभा में उठाने का एलान किया है।

ये था पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के नोटिफाईड गांव छपरौला स्थित समतल फैक्ट्री की भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही समतल एनक्लेव कॉलोनी और सहारा सिटी की भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी का मुद्दा एक बार फिर गरमाएगा। पिछले दिनों भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने 19 सितंबर 2023 को इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की थी। लेकिन अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद और विधायक की लिखित शिकायत के बाद भी सहारा सिटी और समतल फैक्ट्री की भूमि पर धड़ल्ले से बेरोकटोक अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है।इन दोनों अवैध कॉलोनीयों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्राधिकरण के अधिकारियों पर लोनी विधायक मदन भैया ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। विधायक मदन भैया का कहना है कि अवैध रूप से बसाई जा रही इन कॉलोनियों का खामियाजा भविष्य में उन गरीब लोगों को भुगतना पड़ सकता है जो इन कॉलोनियों में प्लॉट और मकान खरीद रहे हैं।

विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे दबंग विधायक मदन भैया
मदन भैया विधायक ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के गांव सलारपुर बरौला आदि क्षेत्रों में काटी जा रही अवैध कॉलोनी और अंधाधुंध अवैध निर्माण की खबरें भी आए दिन पढ़ने को मिलती रहती है लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की चुप्पी समझ से परे का विषय है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के मामले में मदन भैया ने बताया कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह भी लाया जाएगा कि जब भाजपा के विधायक की उस शिकायत पर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने में कोताही बरती जा रही है तो कल्पना की जा सकती है कि ऐसी स्थिति में विपक्षी दलों के विधायकों के पत्रों को अधिकारी कितनी संजीदगी से लेते होंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close