पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
आखिर कैसे किया जागरूक, क्या था कार्यक्रम, कितने लोग थे शामिल
नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवा साइकिल ने 50 किलोमीटर की साइकिल रैली आयोजित कर लोगों को जागरूक किया। साइकिल रैली में नोएडा एक्सटेंशन साइक्लिस्ट क्लब (एनईसीसी) ने अपने राइडर के साथ सहयोग किया।
साइकिल रैली गौड़ चौक राजहंस थिएटर से शुरू होकर सेक्टर 135 स्थित ऐडवेंट नवीस बिज़नेस पार्क जाकर समाप्त हुई।
साइकिल रैली में नोएडा एक्सटेंशन साइक्लिस्ट क्लब (एनईसीसी) , साइक्लोपैथ्स, डब्ल्यूओडब्ल्यू ग्रुप के एक सौ से अधिक नए एवम् पुराने साइकिल सवारों ने भाग लिया। इनमें 20 महिला और 80 से ज़्यादा पुरुष राइडर शामिल थे। इस साइकिल रैली में भाग लेने वाले सवारों (राइडर्स) की उम्र 10 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक थी। एनईसीसी एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) का एक ऐसा ग्रुप है जिसमें सबसे ज़्यादा महिला राइडर हैं और रोज़ाना राइड करती हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनईसीसी के रितेश मिश्रा, रोबिन तिवारी, तनु भार्गव ने समन्वय किया। इसी के साथ ही मार्शल के रूप में शशि बाला, पंकज, मनीष माँगो, मनीष एवं राजीव आदि शामिल हुए। साइक्लोपैथ्स का नेतृत्व हिमांशु ने किया।
शिवा साइकिल से प्रियंका, आशिमा एवं टीम के अन्य सदस्यों ने ज़ोर-शोर से भाग लिया। एनईसीसी के वरिष्ठ राइडर आरएस उप्पल तथा अन्य ने कार्यक्रम में काफी सहयोग था।साइकिल रैली में शामिल सभी लोगों को मेडल, सर्टिफ़िकेट और पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राइडर, कोआर्डिनेटर रितेश मिश्र ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने और खुद को चुस्त-दुरुस्त और स्वस्थ रखने के लिए जितना हो सके अपने दिनचर्या में साइकल का उपयोग करना चाहिए।