×
धर्म-कर्मधर्म-कर्म

महाकुंभ 2025 : पेयजल आपूर्ति के लिए 1200 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई, 200 वाटर एटीएम

प्रयागराज(FBNews): जनपद प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु 1200 किमी से अधिक लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 200 वॉटर एटीएम तथा 85 नलकूपों से सभी श्रद्धालुओं को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह महाकुंभ सुविधा, सुरक्षा और संस्कृति की दृष्टि से एक उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहा है।
मेला क्षेत्र में मिलेगा शुद्ध पेयजल
मेलाधिकारी व महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया ने बताया कि श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में 1200 किमी लंबाई पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसका काम अंतिम चरण में हैं। पेयजल आपूर्ति के साथ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। संगम की रेती पर आस्था का महासमागम महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए बनाए गए नए जिले में चार तहसील, 56 थाने व 133 पुलिस चौकियां स्थापित कीहैं। इसके अलावा 25 सेक्टर बनाए गए हैं जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।


नए प्रयागराज जिले में दो आइएएस तैनात
नए प्रयागराज जिले में दो आइएएस (IAS), एक आइपीएस (IPS) तथा तीन एडीएम (DM) अभी तैनात किए हैं। शासन के निर्देश पर नए जिले के लिए महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद और प्रयागराज जिले के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, महाकुंभ के एसएसपी राजेश द्विवेदी और प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, एडीएम सिटी मदन कुमार समेत एक दर्जन उच्चाधिकारियों की कमेटी गठित हुई थी।
कमेटी ने तय किया क्षेत्रफल
मेला कमेटी ने दोनों जिलों की सीमा समेत थाना और तहसील का क्षेत्रफल तय किया। सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। प्रयागराज में संपूर्ण जिले की तरह महाकुंभ नगर जिला भी हो गया। यहां के थानों में भी मुकदमे लिखे जाएंगे और उनकी विवेचना होगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने क्षेत्र तय कर दिया है। सदर तहसील, करछना, फूलपुर और सोरांव के 67 गांवों व मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है।कुंभ नगर में डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम, एएसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित काफी संख्या में अफसर तैनात हो चुके हैं। अभी यहां कई पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की और तैनाती की जाएगी।
अधिकारियों के लिए बन रहे आवास और कार्यालय
सभी अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी बनाए जा रहे हैं। जिले की ही तरह यहां आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के कार्यालय खोले जा रहे हैं। इन विभागों के जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं, जो अपने काम में भी जुट गए हैं। महाकुंभ मेलाधिकारी के साथ ही आइएएस अधिकारी आकांक्षा राना को विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close