×
उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मनोएडाप्रयागराजप्रयागराज मंडलराजनीतिलखनऊ

महाकुंभ-2025 रोड शो : दिव्य, भव्य आयोजन की तैयारी पूरी, 45 करोड़ श्रद्धालु करेंगे शिरकत

Delhi News : महाकुंभ-2025 के संबंधित शोड शो को लेकर सोमवार (30 दिसंबर) को दिल्ली में आयोजन किया गया। जिसमें महाकुंभ के आयोजन को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया गया और इसे भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया बता दें प्रयागराज महाकुंभ-2025 के भव्य रोड शो में उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने शिरकत की।
भारतवर्ष की विविधता में एकता का प्रतीक
सुरेश खन्ना ने इस मौके पर कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, जो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के आदर्श को जीवंत रूप से प्रस्तुत करता है। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जय-घोष बताया। उन्होंने उपस्थित जनता को महाकुंभ-2025 में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए कहा कि यह महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की खास तैयारी
खन्ना ने महाकुंभ की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार का महाकुंभ 2019 के मुकाबले और भी दिव्य और भव्य होगा, जिसमें 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन यूनेस्को द्वारा घोषित मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर है, और यह हर दृष्टि से स्वच्छ, स्वस्थ्य, सुरक्षित और हरित महाकुंभ होगा।महाकुंभ के लिए पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी प्रबंध
सुरेश खन्ना ने महाकुंभ को एक स्वच्छ और हरित आयोजन बनाने की योजना का उल्लेख किया। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संकल्प लिया गया है। इस दिशा में कई जागरूकता अभियानों को चलाया जा रहा है, जैसे कि स्कूलों में स्वच्छता पर बैठकें, और घर-घर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही, महाकुंभ के स्वास्थ्य प्रबंधों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल और 20-20 बेड के दो छोटे अस्पताल बनाए गए हैं। इन अस्पतालों में 291 एमबीबीएस डॉक्टर, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ समेत 182 स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है।
डिजिटल महाकुंभ और तकनीकी व्यवस्थाएं
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बार महाकुंभ को एक डिजिटल अनुभव भी दिया जाएगा। महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से श्रद्धालु लाइव अपडेट्स, क्यूआर कोड आधारित पास, और खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, सभी स्थलों का गूगल मैप्स पर एकीकरण, ड्रोन आधारित निगरानी और आपदा प्रबंधन के उपाय भी किए गए हैं। श्रद्धालुओं की हेड काउंटिंग के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें आरएफआईडी रिस्ट बैंड और मोबाइल ऐप के जरिए ट्रैकिंग की जाएगी।
स्मार्ट पार्किंग और घाटों की व्यवस्था
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए 101 स्मार्ट पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिसमें प्रतिदिन 5 लाख वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इसके अलावा, महाकुंभ क्षेत्र में 44 घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें 35 पुराने और 9 नए पक्के घाट शामिल हैं, जहां श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर सकेंगे। इन घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है।
सामाजिक समरसता का प्रतीक महाकुंभ
इस अवसर पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ केवल एक मेला नहीं है, बल्कि यह भारतवर्ष की अनेकता में एकता का शाश्वत प्रतीक है। महाकुंभ एक ऐसा महान पर्व है, जो समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 भारतीय संस्कृति के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है और पूरे विश्व में इसका प्रभाव बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close