×
धर्म-कर्मधर्म-कर्म

राष्ट्रीय परशुराम परिषद की महाकुंभ समिति की बैठक, महाकुंभ शिविर में प्रतिदिन एक हजार लोगों के ठहरने की होगी व्यवस्था

नोएडा (FBNew) : नोएडा के सेक्टर 61 के सी-20 में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की महाकुंभ समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को परिषद के संस्थापक पं. सुनील भराला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम में परिषद के शिविर को लेकर चर्चा हुई। शिविर में प्रतिदिन एक हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ शिविर में प्रथम बार भगवान परशुराम कथा का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पदाधिकारी। Federal Bharat

भगवान परशुरामजी की 51 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पं. सुनील भराला ने ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महाकुंभ की महिमा और सनातन संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर खास पहचान मिल रही है।  इस आयोजन से भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को विश्व मंच पर नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ शिविर में भगवान परशुरामजी की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही श्रीमद्भागवत कथा, श्रीरामकथा, श्री हनुमानकथा और शिवपुराण का आयोजन होगा।
भगवान परशुराम की निकलेगा भव्य एवं दिव्य रथयात्रा उन्होंने कहा कि महाकुंभ परिसर के 440 चौराहों पर भगवान परशुरामजी के जीवन-दर्शन की जानकारी मिलेगी। शिविर में भक्तों को चारों जगद्गुरु शंकराचार्यों का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त होगा। पं. सुनील भराला ने कहा कि शिविर में सप्तऋषि के जीवन संस्मरण की जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाएगी। साथ ही भगवान परशुराम की भव्य एवं दिव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। प्रथम बार शिविर में श्रमजीवी एवं सफाईकर्मियों की सम्मानित किया जाएगा। साथ ही भारतवर्ष की शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन होगा। नौ कुंडीय यज्ञशाला में प्रतिदिन यज्ञ का होगा। प्रतिदिन शिविर में देशभर के साधु-संतों का समागन होगा।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में राष्ट्रीय सहसंयोजक मुकेश भार्गव, राष्ट्रीय सहसंयोजक एसके शर्मा जी, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हितेश त्रिवेदी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सहसंयोजक विनय शर्मा, जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जीवानंद शर्मा, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन राज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close