ग्रेनो प्राधिकरण पर 20 जिलों के किसानों की महापंचायत से पुलिस की सांसे फूलीं, राकेट टिकैत पहुंचे
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंच गए। इस आंदोलन में 20 जिलों के किसान शामिल हो रहे हैं। किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
राकेट टिकैत करेंगे अध्यक्षता
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के बाहर किसानों की महापंचायत को देखते हुए यहां पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देशित करने के लिए पहुंचे हैं। अथारिटी दफ्तर पर किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे। गौतमबुधनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सहित 20 जिलों के किसान महापंचायत में शामिल होंगे। लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं। 28 से एक दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर और दो दिसंबर से किसान दिल्ली कोच करेंगे।
प्राधिकरण किसानों से कर रहे वादाखिलाफी
किसान एवं अधिवक्ता धर्मवीर यादव ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण द्वारा हमारी कृषि भूमि का अधिग्रहण किया है और गौतम बुद्ध नगर को बसाया है। हमें एक सुंदर शहर तो मिला है पर अधिग्रहण के एवज में जो हमसे वादे किए गए थे उनकी वादाखिलाफ़ी बहुत हुई है अधिग्रहण के बदले प्राधिकरणनो वादे अनुसार 10% प्लाट 64% अतरिक्त धन राशि एवम आबादी की समस्या आदि है आज हम सभी कही ना कही त्रस्त है और परेशान है।