टल गया बड़ा हादसा, भंगेल एलिवेटेड रोड पर कार पर गिरा सरिया, व्यापरियों में रोष
नोएडा: निर्माणधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे चलती कार पर अचानक सरिया गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना के वक़्त कार में कोई नहीं था। घटना के बाद व्यापारिओं ने नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही पर आरोप लगाते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।
भंगेल एलिवेटेड रोड का लंबे समय से काम चल रहा है और अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है और उन्होंने नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाया है। भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे से निकलना मौत को दावत दे रहा है। अघापुर से भंगेल तक भंगेल एलिवेटेड रोड बन रहा है। अचानक भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे सलारपुर गांव के पास अचानक कार पर सरिया गिर गया और ड्राइवर बाल बाल बच गया।
निर्माण कंपनी के खिलाफ क्यों नहीं होती रिपोर्ट दर्ज़
प्राधिकरण ने जिस कंपनी को इसके निर्माण की ज़िम्मेदारी दी है। वह समय पर काम पूरा नहीं कर पायी है। सरकार के साफ़ निर्देश है कि जो कंपनी निर्माण कार्य समय पर नहीं करेगी, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ की जाए। फिर भी नोएडा प्राधिकरण की पूर्व सीईओ ने निर्माण कंपनी पर मेहरबानी रखी। अब प्राधिकरण के नए सीईओ से व्यापारियों ने निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।