Greater Noida Big Breaking : दनकौर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, विरोध में बिजली घर पर शव रखा
ग्रेटर नोएडा : दनकौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घंटे के विरोध में बिजली घर पर शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने धरना समाप्त करा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया और शव को सलारपुर बिजली घर पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया।
सलारपुर का निवासी था मृतक
थाना दनकौर क्षेत्र अंतर्गत रविंदर पुत्र प्रेम निवासी सलारपुर दनकौर उम्र करीब 45 वर्ष की बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई, मृतक के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
बिजली अधिकारियों की लापरवाही से गयी जान
हुकम सिंह ने बताया कि उनके घर पर रविवार शाम को कार्यक्रम था। कार्यक्रम घर की छत पर हो रहा था। उसी दौरान उनका भतीजा वीरेंद्र(45) 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों ने भी भागकर अपनी जान बचाई। गंभीर अवस्था में परिवार के लोगों ने वीरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि बिजली की लाइन उनके घर की छत से टच होकर गुजर रही है। कई बार उसको हटाने की मांग विभाग के अधिकारियों से परिवार के लोगों ने की है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतक वीरेंद्र के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जो मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। जिनकी मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।