×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

यमुना एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, बस से टक्कर के बाद ज़िंदा जले कार सवार पाँच लोग, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Greater Noida : यमुना एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हो गया । बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में कार सवार पाँच लोग आग में जलकर ज़िंदा जल गए । मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया है ।

बस में पेंचर होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट बस में पेंचर होने से बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरछी हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के डीजल टैंक में आग लग गई। इस आग की चपेट में कार भी आ गई। कार सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस और कार धू-धू कर जलने लगी। बस यात्री तो कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन कार सवार लोगों को मौका नहीं मिला। कार के अंदर ही वो जिंदा जल गए। वहीं, डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

आधे घंटे तक भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
आपको बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा सोमवार सुबह 7:45 के आस पास हुआ। जोरदार टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। जिससे यमुना एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे तक भी दमकल विभाग से कोई भी राहत नहीं पहुंची थी। अगर सूचना मिलते ही दमकल विभाग घटना स्थल पर पहुंचा जाता तो शायद हादसे में मृत लोगों की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close