ग्रेटर नोएडा के इन बिल्डरों पर गौतमबुद्धनगर के डीएम की बड़ी कार्रवाई, दोनों साइट को सील करने के निर्देश, धोखाधड़ी की शिकायतों के चलते लिया कदम
डीएम की इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण और रियल स्टेट कारोबार में हड़कंप मच गया है।
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को डीएम ने डिफॉल्टर दो बिल्डरों पर डीएम का डंका चल गया है। डीएम ने महागुन और मिगसुन बिल्डरों की साइटों को सील करने के आदेश कर दिए है। डीएम की इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण और रियल स्टेट कारोबार में हड़कंप मच गया है।
धोखाधड़ी की शिकायतों का लगा अंबार
महागुन और मिगसुन दोनों गौतमबुद्धनगर के नामी बिल्डर है। इन दोनों कंपनियों ने कई खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की है। मिग सुन के मालिक के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज़ हुए। मंगलवार को डीएम की बैठक में इन दोनों बिल्डर और इनका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जिसके बाद डीएम ने सख्ती दिखाते हुए दोनों बिल्डरों की साइटों को सील करने के निर्देश दिए।
बायर्स की समस्याओं का नहीं किया समाधान
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों बिल्डर बायर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे है। एडीएम को साइटों को सील करने के निर्देश दे दिए गए है।