गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : नोएडा स्टेडियम में शूटिंग रेंज और क्रिकेट स्टेडियम का संचालन करने वाली संस्थाओं के अनुबंध रद

नोएडा, (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में स्थित शूटिंग रेंज और क्रिकेट स्टेडियम के परिसरों का संचालन का कर रही कंपनियों के अनुबंधों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। इन दोनों पर शूटिंग रेंज और क्रिकेट स्टेडियम का समुचित ढंग से संचालन नहीं करने के कारण यह कारवाई की गई। अपनी छवि को बचान के लिए प्राधिकरण ने काफी देर बाद इतना बड़ा स्टेप लिया है।
प्राधिकरण की छवि हो रही थी खराब
प्राधिकरण की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नोएडा स्टेडियम में निर्मित क्रिकेट स्टेडियम के संचालन का दायित्व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और शूटिंग रेंज के संचालन का दायित्व मानव रचना विद्यानाथरिक्षा प्रालि के पास था। दोनों पर आरोप है कि वह अपने दायित्वों का सही व कुशलता से संचालन नहीं कर पा रही थीं। दोनों ही संस्थाएं न शूटिंग और न ही क्रिकेट से संबंधित गतिविधियां का संचालन कर पा रही थीं। वह पूरी तरह संचालन में विफल रही। इससे खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। अपितु इससे प्राधिकरण की छवि भी खराब हो रही थी। प्राधिकरण के अनुसार, शीघ्र ही नई संस्थाओं का चयन किया जाएगा।
कब बना था क्रिकेट स्टेडियम
नोएडा स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से  अप्रैल 2019 में खेल का मैदान और स्टैंड बन कर तैयार हो गए थे। हालांकि पूरी तरह स्टेडियम वर्श 2023 में पूरा हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पेस बॉल मदन लाल को इस स्टेडियम के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था। इस दौरान विभिन्न स्थानीय और कॉरपोरेट मैचों की मेजबानी भी की गई।लेकिन प्राधिकरण की मंशा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराने की थी। लेकिन वह कभी पूरी नहीं हो सकी। मदन लाल भी प्राधिकरण की इस मंशा को पूरा नहीं कर सके।उम्मीद थी कि यह स्टेडियम दिल्ली-एनसीआर में  क्रिकेट के लिए तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्थल बन जाएगा। फिरोजशाह कोटला मैदान दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम के बाद यहां क्रिकेट के बड़े आयोजन हो सकेंगे। परंतु सब हवा-हवाई ही रहा।
वर्ष 2012 में अपग्रेड का फैसला लिया था
प्राधिकरण ने वर्ष 2012 में नोएडा स्टेडियम को अपग्रेड करने का फैसला किया था। वर्ष 2013 में क्रिकेट स्टेडियम पर काम शुरू किया था। मार्च 2016 के अंत तक काम पूरा करने का वादा किया था। लेकिन वर्ष 2023 में जाकर पूरा हो सका।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close