बड़ी कारवाई : ग्रेटर नोएडा में कासना रोड पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के ठेकेदार पर प्रदूषण विभाग ने ठोका जुर्माना
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म और कैलाश अस्पताल के समीप निर्माणाधीन दोनों फुटओवर ब्रिज पर उप्र प्रदूषण विभाग ने 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों के उल्लंघन पर प्रदूषण ठेकेदार वर्द्धमान कौशिक के खिलाफ विभाग ने यह कारवाई की है।
मिट्टी खोदकर सड़क पर डाली
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कासना रोड पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जगत फार्म और कैलाश अस्पताल के पास दो फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं।फुटओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान काफी मात्रा में मिट्टी खोद कर सड़क पर डाल दिया गया है, जिससे वाहनों के आवाजाही से धुल मिट्टी हवा में उड़ती रहती है। इससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। स्थल पर कमीशन फार एयर क्वालिटी मैनेजमेट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड एडज्वाइनिंग एरिया के निर्देशों का उल्लंघन है।
लोगों की शिकायत पर की गई कारवाई
स्थानीय निवासियों ने प्रदूषण विभाग से इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर कारवाई करते हुए प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिकायत सही पाई गई। शिकायत पर कारवाई करते हुए प्रदूषण विभाग ने दोनों फुटओवर ब्रिज पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। इन फुटओवर ब्रिजों का निर्माण निर्धारित समय से लगभग 9 माह की देरी से शुरू हुआ था।