Uncategorizedगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में मिट्टी माफिया के खिलाफ बड़ी कारवाई, अवैध खनन में युवक गिरफ्तार, पोपलेन मशीन जब्त

ग्रेटर नोएडा (Federal bharat news) : प्राधिकरण के अफसरों ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कारवाई की। प्राधिकरण टीम ने छापा मारकर मिट्टी की खोदाई कर रहे माफिया के  गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया और मौके से पोपलेन मशीन जब्त की।
न पुलिस को थी खबर ना खनन विभाग को
दिलचस्प और हैरान करने वाली बात है कि अवैध खनन की भनक न पुलिस को थी और न ही खनन विभाग को। प्राधिकरण के जेई के नेतृत्व में एक टीम कासना क्षेत्र में पहुंची और छापा मारकर खनन में लगे लोगों को मौके पर दबोच लिया। टीम को देखकर कुछ लोग मौके से भाग गए, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया। इसका एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें खादी के कुर्ता-पायजामा पहने एक व्यक्ति प्राधिकरण अधिकारी से उलझता नजर आ रहा है।
करोडों का चूना लगे चुके मिट्टी माफिया
पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है और पोपलेन मशीन को जब्त किया है। खनन माफिया प्राधिकरण की मिट्टी चोरी करके करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से अवैध खनन का यह खेल जारी है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close