ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात, बेखौफ अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपये लूटे
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। पुलिस का आपरेशन लंगड़ा भी बदमाशों में खौफ पैदा नहीं कर पाया है। अपराध की ताजा घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा की है, जहां बदमाश दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।सूचना के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
कार सवारों ने नकदी से भरा बैग छीना
मिली जानकारी के अनुसार, रबूपुरा क्षेत्र का संजय कुमार नामक युवक रेडिएंट कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। सोमवार को संजय बीटा थाना क्षेत्र में स्थित वैनिश मॉल से पैसा कलेक्ट करते जा रहा था। पी-3 गोलचक्कर के पीछे वाली सर्विस लेन पर जाकर उसने अपनी कंपनी के अधिकारी को मोबाइल से फोन करके बताया कि मेरा एक्सिडेंट हो गया है। इसके कुछ देर बाद संजय ने पी 3 गोलचक्कर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बताया कि मेरे साथ कार सवार मारपीट करके गए है। जब थाना पुलिस मौके पर पंहुची तो उसने बताया कि आईटेन कार सवार टक्कर मार कर बैग छीन कर ले गए है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आला अफसर
लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी साद मियां, एडीसीपी अशोक कुमार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित संजय कुमार से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि संजय के अलग-अलग वक्तव्य सामने आ रहे हैं। कलेक्शन एजेंट संजय कुमार ने अपनी फर्म मालिक व परिचितों को केवल एक्सीडेंट होने की जानकारी दी है। ट्रैफिक पुलिस को मारपीट के बारे में बताया और बाद में पुलिस को बैग छीने जाने के बारे में जानकारी दी।
पीड़ित के अलग-अलग बयानों से संदेह
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की कई एंगिल से पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के इस मामले में अलग-अलग बयान संदेह पैदा कर रहे हैं। संपूर्ण पहलुओं की जांच के बाद ही घटना की हकीकत का पता चल सकेगा। मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद है। सम्पूर्ण पहलुओ पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।