नोएडा

नोएडा के नामी बैंक के मैनेजर कर रहे थे शेयर बाज़ार के नाम पर ठगी, पुलिस ने धर दबोचा

नोएडा : साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48.50 लाख की ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगी में एक्सिस बैंक के जूनियर मैनेजर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद किए हैं और इनके खातों में 3.25 लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इस मामले में 16 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच साइबर क्राइम पुलिस कर रही थी । साइबर क्राइम की टीम गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

सेक्टर-41 से हुई दोनों ठगों की गिरफ़्तारी

साइबर क्राइम पुलिस ने ऋषभ मिश्रा और धीरज पोरवाल को सेक्टर-41 से से गिरफ्तार किया गया है । ऋषभ मिश्रा सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार के एक्सिस बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। आरोपी धीरज पोरवाल फर्जी फर्म का संचालक है।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

साइबर सेल के एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्म बनाकर साइबर जालसाजों ने कुछ दिन पहले नोएडा के एक शख्स से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48.50 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जाँच के दौरान पता चला कि दोनों जालसाज अपने गिरोह के सदस्यों के साथ फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे और फर्जी फर्मो के नाम से खोले गए खातों में धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर कराते हैं। इसके लिए इनलोगों को कमीशन मिलता है।

अशोक नगर में किराए पर ली दुकान

एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों ने इस ठगी में शामिल आरके ट्रेडर्स व अन्य फर्मो के खातों को खोलने के लिए अपने आप को व्यापारी बताकर न्यू अशोक नगर दिल्ली में पोरवाल ट्रेडर्स के नाम पर रेंट एग्रीमेन्ट तैयार कर दुकान किराये पर ली थी। इस दुकान के पते पर विभिन्न फर्मो के बैनर व मोहर तैयार कराकर विभिन्न बैंको में फर्जी फर्मो के नाम पर खाता खोले गए थे। इन खातों में सरइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर किया गया था। साइबर जालसाजों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया है एवं विभिन्न बैंक खातों में तीन लाख 25 हजार रूपये फ्रीज कराये गये है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close