मनचलेः स्टंटबाजी ने ली युवती की जान, परिवार का एकमात्र सहारा थी
दो कार सवार लोग कर रहे थे स्टंटबाजी, युवती की स्कूटी आई चपेट में, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 96 के पास स्टंटबाजी कर रह रहे दो कार सवारों की चपेट में स्कूटी सवार एक युवती आ गई। स्टंटबाजी कर रही कार ने युवती की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवती बुरी तरह से घायल हो गई। इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्टंटबाजी कर रहे थे कार सवार युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह कार सवार युवक सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे। उनके कार की गति बेहद तेज थी। इसी समय अपने नौकरी पर जा रही स्कूटी सवार युवती उनके कारों की चपेट में आ गई। टक्कर इतना भीषण था कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। युवती दूर जाकर गिरी। उसे बुरी घायल अवस्था में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने वाली युवती की पहचान दीपिका त्रिपाठी के रूप में हुई है। दीपिका का परिवार मूल रूप से रायबरेली जिले का रहने वाला है। नौकरी के सिलसिले में दीपिका के पिता सेक्टर 144 के पास स्थित हैदरा गांव के पास रह रहे थे। उनके परिवार का सहारा दीपिका ही थी। उसकी असामयिक मौत से परिवार की रोजी-रोटी का कोई जरिया नहीं रह गया है।
दीपिका की होनी थी शादी
दीपिका के निधन पीड़ित और दुखी उसके पिता ने बताया कि उसकी शादी होनी थी लेकिन हमें क्या पता था कि ड्यूटी जाने के बाद वह वापस घर नहीं लौटेगी। वह एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी लेकिन सुबह-सुबह स्टंटबाजी करते हुए दो लड़कों की चपेट में स्कूटी आ गई।
कार पुलिस के कब्जे में, युवक भी हिरासत में
सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने दोनों कारों को अपने कब्जे में लिया है। कारों के चालकों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।