उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अनिवार्यः अब कार में पीछे बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट पहनना होगा, उलंघन पर होगी कार्यवाही 

उद्योगपति सायरस मिस्त्री की मौत के बाद सचेत हुई सरकार, परिवहन मंत्रालय जल्दी ही जारी करेगा अधिसूचना

नोएडा। सुप्रसिद्ध उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में हुई मौत के बाद केंद्र सरकार सचेत हुई है। अब कार में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट पहनना जरूरी होगा। इस मामले में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय जल्दी ही अधिसूचना जारी करेगा। मिस्त्री की पिछले दिनों कार हादसे मैें मौत हो गई थी।

जागरूक करने के लिए चला अभियान

कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को सीट बेल्ट पहनना क्यों जरूरी है, इस सिलसिले में लोगों को जागरूक करने के लिए गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफ़िक पुलिस ने बकायदा अभियान भी शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत लोगों को जारूहाथों में तख़्ती और मशाल लेकर लोगों को सीट बेल्ट पहनने के लिए किया जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के

जवान अपने हाथों में विभिन्न संदेश लिखे तख्तियां विभिन्न स्थानों पर घूमे। इस संदेश के जरिय़े लोगों को ये समझाने की कोशिश की गई कि सफ़र के दौरान अगर सीट बेल्ट पहनेंगे तो जान को ख़तरा नहीं होगा।

अनाउंसमेंट भी किया गया

ट्रैफ़िक पुलिस के डीसीपी गणेश पी शाह ने बताया कि आईटीएमएस सिस्टम के ज़रिये भी हर चौराहे पर सीट बेल्ट पहनने के लिए अनाउंसमेंट करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। यह अभियान जिले में लगातार चलेगा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि लोग लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

कारों में पिछली सीट पर भी सीट लगवाई गई

बृहस्पतिवार को यहां नोएडा के सेक्टर 14ए चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस ने जागरूक अभियान चलाया। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक और कुछ समाजसेवी मौजूद रहे। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ कारों को रोककर कार के पिछली तरफ भी सीट बेल्ट लगवाई। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि समय-समय पर नोएडा में पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है। लोग इस मुहिम में उनका साथ भी दे रहे थे।

हेलमेट मैन ने किया लोगों को जागरूक

राघवेंद्र हेलमेट मैन के नाम से जाने जाते हैं। वे लंबे समय से लोगों को जागरूक कर आ रहे हैं। यातायात नियमों के लिए वे भी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close