माने किसानः एक्सईएन के आश्वासन के बाद किसानों ने बिजली घर का ताला खोला
एक्सईएन ने नये ट्रांसफार्मर लगाने के दिए आदेश, बिजली समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 142 स्थित बिजली घर में मंगलवार को लगाए गए ताले को किसानों ने खोल दिया है। ताला तब खोला गया जब बिजली निगम के अधिशाषी अभियंता ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बिजली संबंधित उनकी समस्याओं का जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने गांव में नये और अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश भी दे दिए हैं।
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 142 बिजली घर पर किसानों ने अपनी बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बिजली घर में ताला लगा दिया था।
किसानों का आरोप
आक्रोशित किसानों का आरोप था कि बिजली घर के कर्मचारी जानबूझकर कम वोल्टेज में बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं। इससे उनके बिजली के उपकरण शो पीस बनकर रह जाते हैं। कम वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरण काम करते ही नहीं। लाइट इतनी डीम होती है कि उसमें कामकाज कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ट्यूबवेल तो चलते ही नहीं। बिजली के कम वोल्टेज बिजली की आपूर्ति से आसपास के इलाकों को लोग काफी परेशान हैं।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता सुनील चौधरी ने बताया कि लगातार क्षेत्रवासियों को कम वोल्टेज बिजली मिल रही है जिसके चलते क्षेत्रवासी परेशान हैं। इसकी कई बार शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया।
ताला जड़ गेट पर ही धरने पर ही धरने पर बैठ गए थे
बिजली की समस्या से परेशान भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान संबंधित बिजली उप केंद्र पहुंचे और बिजली घर पर ताला लगा दिया है और बिजली घर के गेट पर ही धरना देकर बैठ गए थे।
ताला जड़ने की खबर सुन पुलिस पुहंची थी
बिजली घर पर किसानों द्वारा ताला जड़ने की खबर सुनकर पुलिस मौके पहुंची थी। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर ताला खुलवाने और धरना समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन तब किसान नहीं माने। बाद में
बिजली निगम अधिशाषी अभियंता ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। कम वोल्टेज की समस्या जल्दी ही दूर कर जाएगी। उन्होंने अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए तब किसान ताला खोलने पर राजी हुए।