ग्रेटर नोएडा के मनीष ने पेश की मिसाल, कड़ी मेहनत के बाद इंडिगो एयरलाइंस में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में हुआ सिलेक्शन
ग्रेटर नोएडा: जब आप कुछ करने की ठान लेते हो तो मंजिल आपके कदमों में जरूर होती है, ये साबित कर दिखाया है ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मनीष कुमार त्रिपाठी ने। मनीष का चयन इंडिगो एयरलाइंस में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में हुआ है। अभी तक मनीष ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्कूल फॉर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कॉलेज में कोर्स ऑफ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे थे। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और परिवार के लोग बेहद खुश हैं।
मनीष ने बताया कि उन्हें इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जीवन में बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने जीवन में इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्लास 12th के बाद घर घर जाकर ट्यूशन पढ़ाया । फिर एजुकेशन लोन लेकर इस पढ़ाई को पूरा किया। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और अपने गुरुजनों को दिया है।
मनीष उन सभी के लिए एक प्रेणा हैं, जो अपने जीवन में कुछ करना तो चाहते हैं पर हर बार निराशा हाथ लगती है। उन सभी को मनीष से सीखने की जरूरत है।