×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

दुआ से दवा तक कार्यक्रम में दी गई कई जानकारी

डिप्रेशन, एनजाईटी, नशे की लत, मिर्गी का दौरा आदि के बारे में भी बताया गया

 नोएडा।एनसीडी कार्यक्रम के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दुआ से दवा तक कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के परिसर शिव मंदिर, सेक्टर-39 नोएडा में यह कार्यक्रम टीम रजनी सूरी, साइकेट्रिक सोशल वर्कर एवं शिवानी, कम्यूनिटी नर्स की द्वारा आयोजित किया गया।

शिविर में आने वाले लोगों को बताया गया कि दुआ से दवा तक कार्यक्रम के तहत मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को दुआ के साथ ही दवाओं की भी आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों डिप्रेशन, एनजाईटी, नशे की लत, मिर्गी का दौरा आदि के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा जिले में सेक्टर-30 नोएडा स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्थित मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी दिवस, समय एवं कक्ष संख्या के बारें में जानकारी दी गई। शिविर में मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग की गई एवं जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close