×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुरादनगर श्मशान घाट में फिर हादसा, निर्माणाधीन टंकी गिरी, कई मजदूर दबे।

गाज़ियाबाद।मुरादनगर के श्मशान घाट में आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी सेटरिंग अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

छह मजदूरों को निकाला गया

मिली जानकारी के अनुसार, छह मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी भी कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर खुद मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं।

हादसे के कारणों की जांच जारी हैं यह हादसा कैसे हुआ, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था, तभी अचानक सेटरिंग गिर गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह दूसरी बार है जब मुरादनगर के श्मशान घाट में इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी यहां लेंटर के ढांचे के गिरने से करीब दो दर्जन लोगों की जान गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने कई वादे किए थे, लेकिन आज फिर एक हादसा हो गया। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन ने पिछले हादसे से कोई सबक नहीं लिया है।

सभासद शिवा चौधरी का कहना हैं कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने चाहिए, उधर राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार अमित त्यागी ने कहा यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है, इस घटना की जांच करते हुए सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, उन्होंने कहा थाना प्रभारी मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर नें तत्काल मौके पर पहुंचकर कई घायल लोगों की जान बचाई है नहीं तो कई मजदूरों की जान जा सकती थी।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close