×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

एंटी टास्क फोर्स समिति की बैठक में कई लोग भूमाफिया घोषित

जिलाधिकारी ने अवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने एवं भूमाफियाओं के विरूद्ध कड़ी के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से जिला स्तरीय एंटी टास्क फोर्स समिति द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक की जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने की। बैठक में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ग्राम हैबतपुर स्थित खसरा सं0 346, 345, 350, 348, 351 व 349 में बिना प्राधिकरण की अनुमति एवं नक्शा पास न होने के बावजूद रामवीर पुत्र चिरंजीव, ओमपाल पुत्र तेजा, अरुण पुत्र हरपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर और मुकेश पुत्र वेदराम तथा मनोज पुत्र जगराम निवासी ग्राम सर्फाबाद तथा ग्राम चिटहैरा के पट्टों की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा अवैधानिक तरीके से क्रय-विक्रय करने तथा भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे के संबंध में यशपाल तोमर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरवाला जिला बागपत, हाल निवासी डी-1 यूनेस्को अपार्टमेन्ट पटपड़गंज, दिल्ली तथा फर्म त्रिदेव रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, ए-3, दीवान सी अपार्टमेंट, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली को भूमाफिया घोषित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने इनके विरुद्ध एफआईआर/सुसंगत धाराओं में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में घोषित भूमाफिया मनोज कुमार राठौर पुत्र परमाल राठौर निवासी- सलीमपुर मांजरा ग्राम बुराडी दिल्ली विकास पुत्र बलेश्वर निवासी ग्राम सर्फाबाद तथा पदम, राजपाल, विजय पुत्रगण लखमी निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर जनपद गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी दादरी को दिए गए। साथ ही पूर्व घोषित भूमाफिया कुलदीप शर्मा, सेक्टर-135 नोएडा, यदवेन्द्र सिंह पुत्र अनुप सिंह हाल निवासी नगली नगला तहसील सदर जनपद गौतमबुद्धनगर, मूल निवासी ग्राम करहैडा, जनपद गाजियाबाद के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण/सिंचाई विभाग को दिए ।

जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये पाया कि पूर्व में अमृत पुत्र खीमचन्द तथा सुरेन्द्र कुमार, रामकुमार व दीपक पुत्रगण हीरा निवासी शाहपुर गोवर्धनपुर बांगर को भूमाफिया घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि इनके विरूद्ध अविलम्ब एफ0आई0आर0/सुसंगत धाराओं में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पूर्व में जो भूमाफिया चिन्हित किये गये थे, उस सूची की पुनः गहनता से जांच की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा पुनः परीक्षण होने तक सूची में प्रेषित किये गये व्यक्तियों को भूमाफिया घोषित करने की कार्यवाही लम्बित रखे जाने का अनुरोध किया गया है। जांच पूर्ण होने पर भूमाफिया घोषित करने के लिए सूची प्रेषित की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी प्रदेश भर में भूमाफियाओं को लेकर बहुत ही गंभीर है और उनकी मंशा है कि भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसलिए सम्बन्धित विभागों के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप दिया जा सकें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी (प्र0), अपर पुलिस उपायुक्त इलमारन, उपजिलाधिकारी सदर/दादरी/जेवर, तहसीलदार नोएडा विकास प्राधिकरण, तहसीलदार यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दादरी, जिला खनन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close