×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Noida Breaking : सेक्टर 18 के कृष्णा टावर में आग, जान बचाने के लिए कूदे कई लोग ! 

Noida : नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा टावर में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह खौफनाक दृश्य कैमरे में कैद हो गया। घटना सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की है, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

आग ग्राउंड फ्लोर की एक दुकान में लगी, जिससे उठता धुआं पूरी इमारत में फैल गया। दमकल विभाग के अनुसार, आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कूदने पर दो लोग घायल हो गए।

घटना के दौरान कई लोग इमारत में फंस गए और घबराहट में कुछ छत की ओर भागे। मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस और दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close