उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से होगी सामूहिक कन्याओं की शादी, शहर के इस समाजसेवी की शादी की सालगिरह पर होगा विशाल कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा : शहर के समाजसेवी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष सामाजिक पहल के तहत 14 फरवरी 2025 को D 48, साईट 4 में 21 जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे।इस पहल के तहत विवाह समारोह में सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग की लगभग 207 वस्तुएं प्रदान की जाएंगी।
घुड़चढ़ी सुबह 9:00 बजे जय किशन खल भण्डार, साईट 4 से बैंड बाजे के साथ शुरू होगी और D 48, साईट 4 तक पहुंचेगी। इसके बाद विधिपूर्वक जयमाला और फेरों की रस्म के साथ 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह
मंडप में संपन्न होगा।समारोह में श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्री मनोज मंगल, श्री पवन बंसल, श्री कमल बंसल, श्रीमती सीमा बंसल, श्रीमती पूनम बंसल, श्री मुकुल गोयल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री कमल गुप्ता आदि प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे।