उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

Mathura News: मथुरा में हुए रेल हादसे पर लोको पायलट सहित 5 कर्मी निलम्बित

नोएडा: मथुरा जंक्शन पर मंगलवार देर रात ईएमयू ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढने के मामले में चार सदस्यीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाते हुए पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशिस्त श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।

बता दें पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीनियर डीईई ओपी योगेश कुमार, सीनियर डीएसओ रघुनाथ सिंह, सीनियर डीईई विवेक गुप्ता एवं सीनियर डीईई प्रवीण कुमार की कमेटी बनाई गई है जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। समाचार लिखे जाने तक प्लेट फार्म 2 से ट्रेन के इंजन को क्रेन आदि मशीन से हटाने की कार्यवाही चल रही है। प्लेट फार्म पर चढा इंजन यात्रियों के लिए सेल्फी और कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close