Mathura News: बरसाना के राधा रानी मंदिर में भगदड़, दस से अधिक घायल
मथुरा : मथुरा के बरसाना के राधा रानी मंदिर में भगदड़ मचने से करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए। बेहोश की हालत में घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, लड्डू होली है। इससे पहले दोपहर में राधा रानी मंदिर में राजभोग के दर्शन के समय भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मचने से करीब 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मथुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वह मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को तत्काल मौके पर उपचार दिया गया। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वीकेंड पर मंदिर में भक्तों की लंबी लगी कतार
शानिवार और रविवार को वीकेंड होने की वजह से भारी भीड़ बाके बिहारी मंदिर में जुटी थी। नियंत्रण के लिए होने वाली व्यवस्थाएं बेहतर नहीं थी। सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने धक्का-मुक्की के बीच किसी तरह भगवान के दर्शन किए। भीड़ के दबाव में आकर बच्चे और महिलाएं चीख पड़े। पंचकोसीय परिक्रमा करने के लिए दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। जिसके कारण विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक भक्तों की लंबी लाइन लगीं रही।