×
crimeउत्तर प्रदेशउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मौलाना तौकीर राजा के बिगड़ैल बोल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर दिया विवादित बयान, गिरफ्तारी के दौरान समर्थकों की कानून व्यवस्था तोड़ने की कोशिश

नोएडा : उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में हालात तनावपूर्ण हो गए है। मौलाना तौकीर राजा ने नमाज के बाद एक विवादित बयां दिया है। देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयां देने के बाद मौलाना ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। मौलाना के बयां के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई एलर्ट कर दिया गया है।

क्या कहा मौलाना ने
मौलाना ने कहा कि अगर उनके घर पर बुलडोज़र चलेगा, तो वह खुद अपनी हिफाज़त करेंगे। सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं लेगा और अगर हम पर हमला हुआ तो सामने वाले को जान से मार देंगे। ये हमारा अधिकार है।

बरेली में पुलिस फाॅर्स का फ्लैग मार्च
बरेली में मौलाना के साथ मुस्लिम लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस फाॅर्स सक्रिय हो गयी। शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया । मौलाना के गिरफतारी के दौरान मुस्लिमों ने भारी हंगामा किया। नमाज के बाद सड़क पर मौलाना के समर्थकों ने हंगामा किया।

भड़काऊ भाषा पर मौलाना को पुलिस ने नोटिस दिया
मौलाना पिछले कई दिनों से भड़काऊ बयां दे रहा था। बयां के बाद मौलाना को पुलिस ने नोटिस भी दिया। आज गिरफ्तारी से पहले मौलाना ने अपने समर्थकों की भीड़ बुला ली।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close