मायावती ने किया बड़ा एलान, हरियाणा में बसपा और इनेलो मिलकर लड़ेंगे चुनाव
नोएडा/चंडीगढ़ : मायावती ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चंडीगढ़ में दोनों पार्टी के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस को सम्बोधित करते हुए ये घोषणा की है।
53 सीट पर बसपा और 37 सीट पर इनेलो लड़ेगी चुनाव
सीट समझौते के तहत 53 सीट पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और 37 सीट पर इनेलो चुनाव लड़ेगी। अभय चौटाला को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया गया है। इस मौके पर अभय चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का नहीं लोगों की भावनाओं का है। गरीब लोगों को अधिकार मिले इसलिए गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि कांशीराम और देवीलाल ने मिलकर काम किया था और आज हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।
बुजुर्ग पेंशन 7500 और बिजली पानी फ्री देने की घोषणा
दोनों पार्टियों ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बुजुर्ग पेंशन 7500 और बिजली-पानी फ्री देंगे। अभय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद हर घर में रोज़गार देगी।