मायावती ने जारी की 16 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, गौतमबुद्धनगर पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी को मिला टिकट
नोएडा : बहुजन समाज पार्टी ने 16 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गौतमबुद्धनगर से पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया गया है। 16 में से कुल सात मुस्लिमों को टिकट दिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है। कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से इरफ़ान सैफी, रामपुर से जीशान खान, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देवव्रत त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।
बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव को मिला टिकट
सांसद गिरीश चंद्र जाटव को मायवती ने इस बार बुलंदशहर से टिकट दिया है। पिछली बार योगेश वर्मा को पार्टी ने बुलंदशहर से टिकट दिया था। यहाँ से बीजेपी के भोला सिंह तीसरी बार प्रत्याशी है। आंवला से आबिद अली,पीलीभीत से अनीश अहमद खान और शहजानपुर से दोदराम वर्मा को टिकट दिया गया है।