उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति
सार्थक बैठकः बैठक का निकला सार्थक परिणाम, कई मुद्दों पर हुआ फैसला
सुपरटेक इकोविलेज-1 व मेंटीनेंस टीम के साथ हुई बैठक, सोसायटी के लोगों ने कहा, अभी बहुत कुछ करना शेष है, वे भी हों पूरा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी के निवासियों और मेंटीनेंस टीम के साथ आज यहां हुई बैठक के सार्थक परिणाम निकले हैं। इससे कुछ हद तक सोसायटी के लोग संतुष्ट हैं लेकिन इसी के साथ उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ होना शेष है, उन पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए। बैठक में मेंटीनेंस की ओर से Chief estate manager निखिल सिसौदिया, रवींदर, संदीप, सुरक्षा गार्ड प्रभारी ललित आदि शामिल थे। सोसायटी की ओर से निशांत शर्मा, राज चौधरी, डीके जायसवाल आदि ने बैठक में भाग लिया।
ये हुए फैसले
एसटीएफ टीम ईवी-1 रेजिडेंट्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार (STF TEAM EV1 residents
- फैसिलिटी टीम टावर वाइज रिपोर्ट बनाकर देगी कि किस टावर को कब paint कराएंगे।
- फैसिलिटी टीम नेक्स्ट मीटिंग से बताएंगे कि कितनी पार्किंग allot हो गई हैं और किन लोगों को पार्किंग अलॉटमेंट के लेटर इशू हो गए हैं।
- प्रोजेक्ट टीम डिटेल टावरवाइज़ देगी कि किन-किन टावर में NPCL के डायरेक्ट मीटर लग सकते हैं।
- प्रोजेक्ट टीम डिटेल टावरवाइज़ देगी कि किन-किन टावर में इलेक्ट्रिसिटी का काम कम्पलीट हैं और अब कोई काम बाक़ी नहीं हैं।
- फैसिलिटी टीम एक feasible सलूशन लेकर आएगी garbage कलेक्शन के लिए।
- हाउसकीपिंग टीम deep cleaning का schedule देगी कि किस टावर में कब deep cleaning होगी।
- सिक्योरिटी टीम 20 जून तक + 10 गार्ड बैकअप सहित सुरक्षा गार्ड की कमी पूरी कर लेगी।
- mygate approval के बाद ,friday से सभी डिलीवरी बॉय को coupon दिए जाएंगे और जिस टावर का कूपन होगा वह सिर्फ़ उसी टावर में एंट्री कर पाएगा और डोर स्टेप डिलीवरी दे पाएगा।
- सुरक्षा गार्ड को और पॉवर दी जाएगी ताकि वह अपनी ड्यूटी सही से कर पाए और बिना कन्फर्मेशन के कोई भी एंट्री नहीं कर पाएगा। सिर्फ़ mygate अप्रूवल के बाद ही। सभी से निवेदन हैं के गार्ड को सही काम के लिए सपोर्ट करे और गार्ड की कार्यशैली को monitor करें।
- कबाड़ी वाला आज से सभी के घर से कबाड़ लेगा, अभी सिर्फ़ एक बंदा है। कृपया अपने कबाड़ के लिए थोड़ा इंतज़ार करें और इस नंबर पर कॉल करें 9891189175 ।
- 11. कोशिश जारी हैं के फैसिलिटी GST वाली रिसीप्ट दे लोड इंक्रीमेंट के लिए, जो कि जल्दी ही शुरू होगी तथा आप सभी लोग ईमेल करें हेडऑफ़िस में अपनी GST receipt के लिए।