मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह बने दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिव
नोएडा : मेरठ के कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह कोकेंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल का सचिव बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह नरेंद्र भूषण के स्थान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गए थे।
कौन है आईएएस सुरेंद्र सिंह
सुरेंद्र सिंह एक तेजतर्रार आईएएस अफसर के रूप में पहचान रखते हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं, 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं । उनको बतौर प्रशिक्षु आईएएस मेरठ में तैनात किया गया था इसके बाद वह अयोध्या ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए थे ।सुरेंद्र सिंह जिला अधिकारी के रूप में भी कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जैसे बलरामपुर शामली, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रहे चुके हैं |
मायावती की सरकार में सुरेंद्र सिंह एक साथ मुजफ्फरनगर और शामली के जिलाधिकारी रहे । दरअसल जब मुख्यमंत्री मायावती का उत्तर प्रदेश में शासन काल था उस समय शामली को मुजफ्फरनगर से अलग किया गया था तो सुरेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट थे ।
सुरेंद्र सिंह को यूपी कैडर में युवा और तेजतर्रार आईएएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव भी रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि जब सुरेंद्र सिंह नागरिक उड्डयन विभाग में कार्यरत थे उस समय विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी थे । नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास मंत्री है उनसे करीबी सम्बन्ध का फायदा उन्हें मिला और कमिश्नर के साथ उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का
कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था।