Meerut News : जमानत पर चल रहे मीट कारोबारी ने जनसभा में मायावती को गिफ्ट दी ऐसी चीज, राजनीतिक गलियारा में चर्चाएं हुई तेज
मेरठ न्यूज : मेरठ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मंगलवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका मायावती का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व हाफिज इमरान ने मिलकर बहन मायावती को सोने का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया। जनसभा का आयोजन हापुड रोड पर अल्लीपुर में रखा गया। यहां मायावती ने बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से देवव्रत त्यागी को वोट करने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को वोट करने की अपील करने पहुंची मायावती के पास में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए। मायावती के स्वागत के दौरान याकूब कुरैशी ने अपने बेटे के साथ उन्हें सोने का मुकुट भेंट किया। याकूब कुरैशी की बसपा सरकार में पश्चिमी यूपी में खूब चलती थी। साथ ही वजह राजनैतिक क्षेत्र में बड़ा नाम माने जाते थे। यहां तक की उसने बसपा शासन में भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन 2022 में पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु किया। जिसके बाद वह जेल गए और उनकी नाटकीय गिरफ्तारी भी हुई। पुलिस ने उस दौरान याकूब कुरैशी की करोड़ों की संपति जब्त की थी।
याकूब की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मीट की पैकेजिंग होते हुए मिली थी। उसपर पुलिस ने गैंगस्टर तक लगाया। याकूब के अलावा उनके दो बेटों को जेल जाना पड़ा। याकूब वर्तमान में जमानत पर चल रहे हैं। याकूब भी पिछले लगभग दस दिन से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा कर माहौल बनाने में जुटे हैं।