बैठकः बिजली संबंधित समस्याओं का जल्दी कर दिया जाएगा निराकरण
स्थानीय लोगों और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में मिला आश्वासनन
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 51 में बिजली विभाग के अधिकारियों और यहां के निवासियों की बैठक हुई। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने यहां के निवासियों का आश्वासन दिया कि बिजली संबंधित उनकी समस्याओं का जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा।
- बिजली विभाग ने निरीक्षण भी किया
सेक्टर 51 के निवासी संजीव कुमार ने बताया कि बैठक में सेक्टर 51 आरडब्लूए के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में बिजली विभाग के लोगों ने यहां के लोगों की बिजली संबंधित समस्याओं को जाना। बैठक के बाद उन्होंने सेक्टर का सर्वे भी किया और ट्रांसफार्मर एरिया को निरीक्षण भी किया।
उन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में बताया गया कि रोजाना दिन में 10 से 12 बार ट्रिपिंग और फ्लैक्चुएशन की समस्या रहती है। इसके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया। बैठक में सेक्टर में जगह-जगह टूटे हुए खंभों को बदलवाने का अनुरोध अनुरोध किया गया। फ्लैक्चुएशन की समस्या के समाधान के लिए पेड़ों की प्रूनिंग करवाने का अनुरोध किया गया। इसके लिए हर दिन दो घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन लेकर प्रूनिंग करा जाना तय हुआ।
बैठक में ट्रांसफार्मर एरिया में लगे हुए एसीबी निरीक्षण के दौरान खराब मिले। इन सभी एसीबी को तुरंत ठीक करवाने का और ट्रांसफार्मर एरिया कोर्स साफ करवाने का अनुरोध किया गया। ट्रांसफार्मर एरिया में लगे खंभे जिन पर ट्रांसफार्मर संबंधित उपकरण लगे हैं वह भी गले हुए मिले जिनको तुरंत बदलवाने का अनुरोध किया गया। सेक्टर में लगातार होने वाली फ्लैक्चुएशन के निदान हेतु लोड बैलेंस कराने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में सेक्टर की ट्रिपिंग को कम करने हेतु सेक्टर की ट्रांसमिशन लाइन पर जगह-जगह एसीबी लगाकर सर्किट छोटा किया जाने हेतु अनुरोध किया गया जिससे कि समस्या जल्दी पकड़ में आ सके। ट्रांसमिशन लाइन के तीनों फेस में तारों के बीच में लकड़ी की फंटी बांधकर विभाजन करने हेतु अनुरोध किया गया।
ये थे बैठक में शामिल
बैठक में आरडब्लूए महासचिव संजीव कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्रीनिवास और एएन सरीन, मेंबर अनिल वार्ष्णेय, विजयपाल सेतिया, राजीव कुमार, मनमोहन मारवाह व अन्य निवासी शामिल रहे। पश्चिमांचल विद्युत विभाग से एसडीओ बीके कश्यप, जूनियर इंजीनियर राम मिलन जी और लाइनमैन अजय मौजूद रहे।