बैठकः बारिश से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करे सरकार
किसान एकता संघ की बैठक में बारिश व सूखे हुए नुकसान की भरपाई के लिए नीतिगत निर्देश देने की मांग
![](https://federalbharat.com/wp-content/uploads/2022/09/kisan-1-780x470.jpg)
ग्रेटर नोएडा। चौधरी बशीर चेची मार्किट ग्रेटर नोएडा परी चौक के नजदीक किसान एकता संघ उत्तर प्रदेश के कैंप कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में किसानो की समस्याओं और हाल में ही हुई बारिश से बरबाद फसलों के मुद्दे पर चर्चा हुई।
मुआवजे की मांग
बैठक में चेची ने प्रदेश सरकार से बेमौसम हुई बारिश से नुकसान हुए फसलों की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की। बैठक में सरकार से अपील की गई कि बारिश तथा सूखा आदि के कारण किसानों की सभी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए नीतिगत फैसले लिए जाएं। अधिकारियों द्वारा तथा गांव के जागरूक लोगों से नुकसान का आकलन कर किसानो को मुआवजा निश्चित समय पर दिया जाए ताकि आगे आने वाली फसलों की बुवाई में किसानों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। किसानों बीज और खाद में भारी सब्सिडी देने, समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को देने की मांग की गई।
बैठक में चेतावनी भी दी गई कि अगर प्रदेश सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो किसान एकता संघ आंदोलन करेगा। आंदोलन की रणनीति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान द्वारा निश्चित समय तैयार की जाएगी।
मनोनयन
बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की सहमति से अब्दुल अंसारी बुलंदशहर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव तथा मोहम्मद जाकिर बुलंदशहर को बुलंदशहर का नगर सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर अब्दुल अंसारी ने कहा वे किसानों के हित में काम करेंगे।
बैठक में चेची के अलावा राहुल सिंह, आशीष मिश्रा, सुमित ठाकुर, रोहित कुमार, मौसम चेची, समीर चेची, महेंद्र सिंह, नसीर अहमद, शंकर यादव, आदि शामिल थे।