×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

बैठकः बारिश से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करे सरकार

किसान एकता संघ की बैठक में बारिश व सूखे हुए नुकसान की भरपाई के लिए नीतिगत निर्देश देने की मांग

ग्रेटर नोएडा। चौधरी बशीर चेची मार्किट ग्रेटर नोएडा परी चौक के नजदीक किसान एकता संघ उत्तर प्रदेश के कैंप कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में किसानो की समस्याओं और हाल में ही हुई बारिश से बरबाद फसलों के मुद्दे पर चर्चा हुई।

मुआवजे की मांग

बैठक में चेची ने प्रदेश सरकार से बेमौसम हुई बारिश से नुकसान हुए फसलों की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की। बैठक में सरकार से अपील की गई कि बारिश तथा सूखा आदि के कारण किसानों की सभी फसलों  के नुकसान की भरपाई के लिए नीतिगत फैसले लिए जाएं। अधिकारियों द्वारा तथा गांव के जागरूक लोगों से नुकसान का आकलन कर किसानो को मुआवजा निश्चित समय पर दिया जाए ताकि आगे आने वाली फसलों की बुवाई में किसानों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। किसानों बीज और खाद में भारी सब्सिडी देने, समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को  देने की मांग की गई।

बैठक में चेतावनी भी दी गई कि अगर प्रदेश सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो किसान एकता संघ आंदोलन करेगा। आंदोलन की रणनीति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान द्वारा निश्चित समय तैयार की जाएगी।

मनोनयन

बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की सहमति से अब्दुल अंसारी बुलंदशहर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव तथा मोहम्मद जाकिर बुलंदशहर को बुलंदशहर का नगर सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर अब्दुल अंसारी ने कहा वे किसानों के हित में काम करेंगे।

बैठक में चेची के अलावा राहुल सिंह, आशीष मिश्रा, सुमित ठाकुर, रोहित कुमार, मौसम चेची, समीर चेची, महेंद्र सिंह, नसीर अहमद, शंकर यादव, आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close