बैठकः बाल श्रम से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराएं श्रम विभाग के अधिकारी
श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में किया गया आह्वान
नोएडा। श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में यहां उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश को बाल श्रम से मुक्त करने का आह्वान किया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक श्रम आयुक्त शंकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय उप श्रम आयुक्त में श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई। श्रम आयुक्त ने श्रम कार्यालय के हर पटल का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने निर्देश दिए कि अगले पाँच वर्षों में उत्तर प्रदेश को बाल श्रम से शत-प्रतिशत अवमुक्त किया जाना है। इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में बाल श्रम उनमूलन पर गम्भीरता से कार्यवाही करें तथा चिन्हित बाल श्रमिकों के पुनर्वासन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। श्रम आयुक्त ने आईजीआरएस के प्रकरणों की गुणवत्तापूर्वक निस्पादित करने के भी निर्देश दिए। श्रम आयुक्त ने उपकर (सेस) की धनराशि को भी शत-प्रतिशत जमा कराने, प्रतिष्ठान पंजीयन एवं पंजीकृत श्रमिकों को हितलाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। श्रम आयुक्त ने कार्यालय उप निदेशक कारखाना प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना, गौतमबुद्धनगर के साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा भी की तथा कारखाना प्रतिष्ठानों के शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराते हुए उन पर लागू विभिन्न श्रम अधिनियमों को कडाई से अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए। कार्यालय में विभिन्न ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं ज्ञापन भी लिया। अन्त में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित करते बैठक विभागीय समीक्षा बैठक का समापन किया गया।