बैठकः राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक व पारिवारिक मामले भी निपटाए जाएंगे
13 अगस्त को आयोजित की गई है राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता के लिए बैठक की गई
नोएडा। यहां अगले महीने अगस्त की 13 तारीख को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक मामले भी आपसी सहमति के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। इस सिलसिले में शनिवार को संबंधित अधिकारियों व अन्य लोगों की बैठक हुई।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए गौतमबुद्वनगर जिले के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मंजीत श्यौराण की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में वैवाहिक मामलों को प्री-लिटीगेशन स्तर चिन्हित कर निस्तारित कराने के मामले पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा पारिवारिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित और निस्तारित करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में पक्षकारों को सम्मन और नोटिस आदि भिजवाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मंजीत कुमार श्यौराण, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, स्नेहा नेगी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, शिवानी त्यागी, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर आदि उपस्थित रहीं।