न्यू नोएडा विकास योजनाओं पर बैठक : पहले चरण में ग्रामों का चयन, अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Noida News : न्यू नोएडा क्षेत्र के लिए भूमि बैंक विकसित करने की योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी बुलंदशहर, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, वन्दना त्रिपाठी, महेन्द्र प्रसाद, सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, महाप्रबन्धक मीना भार्गव और इश्तयाक अहमद ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
पहले चरण में ग्रामों का चयन
न्यू नोएडा के विकास के लिए पहले चरण में अधिसूचित ग्रामों का चयन किया जाएगा। न्यू नोएडा में अधिसूचित ग्रामों में बिना नोएडा की अनुमति के हो रहे अवैध और अनधिकृत निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की योजना बनाई गई।
भूमि अधिग्रहण और क्रय प्रक्रिया
भूमि अधिग्रहण या आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय की प्रक्रिया पर चर्चा की गई और प्रतिकर दरों के निर्धारण के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। न्यू नोएडा में प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और इस योजना को सही समय पर लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह बैठक न्यू नोएडा के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और इससे क्षेत्र में अवैध निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति में भी तेजी आएगी।