×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

बैठकः सात नवंबर को जीरो प्वाइंट पर पंचायत की ग्रामीणों ने की तैयारी

क्या है गांव वासियों की मांग, क्यों आयोजित की जा रही है पंचायत, बैठक में क्या लिया गया संकल्प

ग्रेटर नोएडा। गांव रन्हेरा में शिव मंदिर चौक पर किसानों और ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में सात नवंबर को जीरो प्वाइंट पर होने वाली पंचायत के तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में किसानों ने बड़ी पंचायत करने का संकल्प भी लिया और अपनी समस्याओं की चर्चा भी की।

सभी ने लिया संकल्प

बैठक में शामिल किसानों ने संकल्प लिया कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर जो हुए धरना हुआ था और उस धरने में जितने लोग शामिल हुए थे, उससे भ बड़ी पंचायत 7 नवंबर को होगी और उस पंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।

किसानों की क्या है समस्याएं

गांव के निवासी अपने मॉडलपुर पर विस्थापन की मांग को नहीं माने जाने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने का भी संकल्प लिया। गांव वासियों ने फिर दोहराया कि सरकार 2013 भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे। बैठक में गांव वासियों ने मालिकाना हक साथ साथ दिए जाने की मांग भी रखी। साथ ही गांव की सभी धार्मिक व सामाजिक जगहों की पहचान को भी कायम रखने की मांग की गई। विस्थापन के एवज में मिल रही सहायता राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि अधिकतर आबादी भूमिहीन है। जिसे कोई लाभ नहीं होने जा रहा। पिछले चरण की अपेक्षा इसलिए इस राशि में बढ़ोतरी बहुत आवश्यक है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close