बैठकः सात नवंबर को जीरो प्वाइंट पर पंचायत की ग्रामीणों ने की तैयारी
क्या है गांव वासियों की मांग, क्यों आयोजित की जा रही है पंचायत, बैठक में क्या लिया गया संकल्प
ग्रेटर नोएडा। गांव रन्हेरा में शिव मंदिर चौक पर किसानों और ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में सात नवंबर को जीरो प्वाइंट पर होने वाली पंचायत के तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में किसानों ने बड़ी पंचायत करने का संकल्प भी लिया और अपनी समस्याओं की चर्चा भी की।
सभी ने लिया संकल्प
बैठक में शामिल किसानों ने संकल्प लिया कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर जो हुए धरना हुआ था और उस धरने में जितने लोग शामिल हुए थे, उससे भ बड़ी पंचायत 7 नवंबर को होगी और उस पंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।
किसानों की क्या है समस्याएं
गांव के निवासी अपने मॉडलपुर पर विस्थापन की मांग को नहीं माने जाने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने का भी संकल्प लिया। गांव वासियों ने फिर दोहराया कि सरकार 2013 भूमि अधिग्रहण कानून का पालन करे। बैठक में गांव वासियों ने मालिकाना हक साथ साथ दिए जाने की मांग भी रखी। साथ ही गांव की सभी धार्मिक व सामाजिक जगहों की पहचान को भी कायम रखने की मांग की गई। विस्थापन के एवज में मिल रही सहायता राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि अधिकतर आबादी भूमिहीन है। जिसे कोई लाभ नहीं होने जा रहा। पिछले चरण की अपेक्षा इसलिए इस राशि में बढ़ोतरी बहुत आवश्यक है।