उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मीटिंगः भाकियू की बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को समस्या समाधान के लिए दी गई चेतावनी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक रविवार को दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता धनीराम मास्टर और संचालन नीरज सरपंच ने किया।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसानों की समस्याओं जैसे 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त प्रतिकर का नहीं मिलना,  10 प्रतिशत किसान कोटे के प्लॉट गांव में सीवर लाइन, सीसी रोड, श्मशान घाट, खेल के मैदान, आबादी निस्तारण आदि पर चर्चा की गई।

सौतेले व्यवहार का आरोप

भाकियू पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा प्राधिकरण किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है एक भाई किसी परिस्थिति में अपना प्लॉट बेच देता है तो प्राधिकरण 10% का प्लॉट दे देते हैं दूसरे को नहीं देते प्राधिकरण के अधिकारी गांव में विकास कार्य नहीं कराना चाहते हैं। गांव के युवा खेल में रुचि रखते हैं लेकिन खेल के मैदान नहीं बनाते हैं जिससे युवा खेल की प्रतिभाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं जिससे क्षेत्र के किसान मजदूर के बच्चों के साथ छलावा हो रहा है।

धरने की चेतावनी

सुनील प्रधान ने कहा ग्रेटर नोएडा गांव में पंचायत व्यवस्था खत्म कर दी है गांव में वृद्धा पेंशन आधार कार्ड विधवा पेंशन नहीं बन पा रहे हैं जिससे गरीब मजदूरों का हनन हो रहा है बहुत जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन होगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों को कोई बाहर धरने पर बैठा कर ही कार्य करने होंगे।

ये लोग थे बैठक में शामिल

इस मौके पर पवन खटाना मटरू नागर अनित कसाना राजे प्रधान बेली भाटी महेश खटाना योगेश भाटी राजीव मलिक सुनील प्रधान संदीप अवाना चंद्रपाल बाबूजी सुनील प्रधान सुरेंद्र ढाक पीतम नागर रजनीकांत अग्रवाल संदीप खटाना सुंदर खटाना अजीत गैराठी इंदरजीत कसाना राजमल विनोद पंडित सोनू बैंसला सोनू भाटी नरेंद्र खटाना दीपक चहल निखिल खटाना ललित खटाना अनिल चौधरी राजू चौहान मोनू पंडित रोबिन नागर इंद्रीश तुगलपुर जरीफ धर्मपाल स्वामी जयपाल भाटी रविंद्र भाटी विपिन तवर नरेंद्र नागर आदि सेकडों किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

भाकियू ने चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों ने ली सदस्यता

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई। बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के बाद सदस्यता अभियान चलाया गया। इसमें कई लोगों ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close