उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

किसानों की समस्या समाधान के लिए दिया ज्ञापन

समाधान नहीं ने होने पर भाकियू (अ) ने कार्यालय घेराव की दी चेतावनी

नोएडा। किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) का प्रतिनिधिमंडल नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल भाकियू अ के दर्जनों पदाधिकारी शामिल थे। ज्ञापन एसीईओ प्रवीण मिश्र, ओएसडी प्रसून द्विवेदी एवं एसडीएम विनीत मिश्र को सौंपा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने 10 दिन के अंदर समीक्षा बैठक कर सभी कार्यों पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। किसानों की आबादी विनियमितीकरण 2011 की प्रक्रिया रोकने एवं भूलेख के तहसीलदारों द्वारा किसानों कीआबादी को अतिक्रमण बता कर उनको मिलने वाले 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड आवासीय भूखंड के बदले मिलने वाली समतुल्य धनराशि एवं 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड के बदले मुआवजा राशि को रोक कर रखा गया है किसानों का अतिक्रमण के नाम पर पिछले कई साल से शोषण दमन कर आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है जब कि आबादी नियमावली 2011 के तहत 450 वर्ग मीटर प्रति किसान और उसके बालिग संतान के नाम आबादी विनियमितीकरण का नियम पारित है !

किसी भी किसान के 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड या समतुल्य धनराशि एवं मुआवजा रोकने का नियम पिछले तीन वर्ष पूर्व नहीं था यूनियन का कहना है कि प्राधिकरण पहले किसानों की आबादी विनियमितीकरण की प्रक्रिया का ग्राम वार कितने दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। कार्यालय आदेश जारी करें जब तक गांव में किसानों की आबादी की विनियमितीकरण की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक किसी भी किसान की आबादी पर तोड़फोड़ नहीं की जा सकती इसके साथ ही जब तक सभी किसानों का 5 प्रतिशत आवासीय भूखंड 1976 से 1997 तक के कोटे के (17. 5 प्रतिशत आरक्षित कोटा) आवासीय भूखंड नहीं मिल जाते तब तक प्राधिकरण किसी भी प्रकार की आवासीय भूखंड या कमर्शियलया औद्योगिक स्कीम जारी कर जमीन बेचने की कोशिश नहीं करें सभी कार्यों को करने की समय अवधि ग्रामवार तय  की जाए एवं कार्यालय आदेश जारी कर किसानों को कार्य समय अवधि से अवगत कराया जाए यदि किसानों का हिसाब चुकता किए बिना जबरिया प्राधिकरण कोई भूमि बेचने की स्कीम लाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन (अ)एवं अन्य किसान संगठन मिलकर प्राधिकरण दफ्तर को चारों तरफ से सील करने का कार्य करेंगे किसी भी किसान के साथ यदि कोई किसी प्रकार की घटना आंदोलन के दौरान घटती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं नोएडा चेयरमैन की होगी ! ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से शर्मा यादव धर्मवीर यादव राजेश उपाध्याय बाबूराम सतीश कुमार रमेश चंद अरुण प्रधान संजय शर्मा सोनू तंवर मनवीर यादव मुकेश यादव आदि लोग मौजूद थे!

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close